
साथां विकास खंड की सुमन कुमारी मंगल दल श्रेणी के तृतीय पुरस्कार से हुईं सम्मानित।
संत कबीर नगर । जिला युवा कल्याण अधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद के सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिजवान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि रिज़वान ने अपने ग्राम पंचायत के साथ-साथ विकास खंड और जनपद में बृहद वृक्षारोपण कार्य संपन्न कराए हैं। इन्होंने जनपद में हरियाली लाने का महत्वपूर्ण प्रयास किया है। इसके अतिरिक्त इन्होंने अपने गांव के मंगल दलों के साथ मिलकर नशामुक्ति, रक्तदान एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने बताया कि साथां विकास खंड की सुमन कुमारी को भी मंगल दल श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। सुमन कुमारी ने महिला मंगल दलों के साथ मिलकर खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ – साथ जनसंख्या वृद्धि एवं जैविक खेती के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है।
स्वामी विवेकानंद के जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजवान मुनीर को एक लाख रुपए का चेक और विवेकानंद की प्रतिमा देकर सम्मानित किया, वहीं सुमन कुमारी को पच्चीस हजार रुपए का चेक और विवेकानंद जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।
प्रदेश में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित मंगल दल अध्यक्ष रिजवान मुनीर ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मानित होना किसी सपने के साकार होने जैसा है, मैं अपने माता-पिता के साथ-साथ जिला युवा कल्याण अधिकारी रामप्रताप सिंह के प्रति कृतज्ञ हूं और समाज की सेवा और जनपद को हरित जनपद बनाने के प्रति संकल्पित हूं।
महिला मंगल दल अध्यक्ष सुमन कुमारी ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में अभी मेरे कार्यों की शुरुआत है, महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में मुझे अभी बहुत से कार्य करने हैं।
जिला युवा कल्याण अधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि मंगल दलों द्वारा बेहतर कार्य करने पर विवेकानंद यूथ अवार्ड विकास खंड स्तर, जनपद स्तर और प्रदेश स्तर पर दिया जाता है। इस अवॉर्ड को प्रदान करने हेतु विकास खंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी, ए डी ओ पंचायत और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी की समिति और जनपद स्तर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की समित होती है। व्यक्तिगत प्रयास से समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले युवाओं के लिए विवेकानंद यूथ अवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी का अवॉर्ड भी प्रदान किया जाता है।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।