Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

कबीर मगहर महोत्सव-2026 का आयोजन अवधि छः दिवसीय दिनांक 28 जनवरी 2026 से 02 फरवरी 2026 तक कराये जाने का लिया गया निर्णय।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कबीर मगहर महोत्सव-2026 के आयोजन के संबंध में समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ दूसरी बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में ‘‘कबीर मगहर महोत्सव-2026’’ का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2026 से 02 फरवरी 2026 (छः दिवसीय) तक कराये जाने का निर्णय समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया।
जिलाधिकारी ने कबीर मगहर महोत्सव का भव्य एवं सफल आयोजन कराये जाने के संबंध में महोत्सव के खर्चे एवं धन की उपलब्धता तथा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आयोजन समिति के सदस्यों को अपने सुझाव दिये तथा आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में कबीर मगहर महोत्सव में विभिन्न दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा/कैलेण्डर तैयार करने पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बंधित कार्यक्रमों को व्यवस्थित/सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कबीर मगहर महोत्सव-2026 का भव्य एवं आकर्षक आयोजन कराये जाने के दृष्टिगत आयोजित तैयारी बैठक में आयोजन समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि विगत वर्षों की भांति महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जो भी उप समितियां गठित होती है उन्हें गठित कर कार्यक्रम के अनुसार सम्बंधित आयोजकों/सदस्यों की जिम्मेदारियों को सुनिश्चित कर दिया जाए। जिससे सभी कार्य सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके। उन्होंने महोत्सव आयोजन से सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देशित किया कि आयोजन के ले-आउट के अनुसार आवश्यक सामग्री जैसे- टेन्ट, कुर्सी आदि से सम्बंधित टेण्डर आमन्त्रित कर दिया जाए।
जिलाधिकारी ने महोत्सव आयोजन के सभी तिथियों में दिन के कार्यक्रमों के बारे में समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि कबीर विचारधारा से सम्बंधित कार्यक्रमों को शामिल करते हुए इच्छुक स्थानीय कलाकारों को उनकी कला का प्रदर्शन करने हेतु अवश्य अवसर दिया जाएगा। उन्होंने महोत्सव आयोजन के दौरान सरकारी योजनाओं से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किये जाने तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित स्टाल लगाये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में समिति के सदस्य पवन कुमार श्रीवास्तव, शिव कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगों द्वारा महोत्सव को वृहद एवं आकर्षक बनाने के दृष्टिगत अपने-अपने विचार एवं सुझाव दिये गये। जिलाधिकारी ने महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने की दिशा में संचालन व्यवस्था सहित कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में कई बिन्दुओं पर मार्गदर्शन भी दिया तथा कहा कि आम जनमानस में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे भारी संख्या में लोग महोत्सव में शामिल होकर संत कबीर जी के विचारों को सुने तथा महोत्सव का आनन्द उठाये।
जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक संचालन के संबंध में गठित सभी समितियों के सदस्यों को निर्धारित दायित्यों एवं जिम्मेदारियों के अनुसार पूरी लगन एवं तन्मयता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त किया तथा कहा कि संत कबीर दास जी की पवित्र धरती पर आयोजित होने वाले कबीर मगहर महोत्सव-2026 के माध्यम से जनसामान्य में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य संदेश जाना चाहिए, जिससे महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले हर आम आदमी को कबीर दास जी विचारों से प्रेरणा मिल सके।
इस अवसर पर कबीर चौरा मगहर के महंत डॉ0 हरि शरण दास जी महाराज, महोत्सव समिति के सदस्य शिवकुमार गुप्ता, पवन कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र शुक्ला, अवधेश सिंह, नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरुज्ज़मा अंसारी, परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, एसडीएम खलीलाबाद अरुण कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्व दमन सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उपनिदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, डिप्टी आरएमओ कमलेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0 के0 तिवारी, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक एच0एन0 यादव, डीपीओ सत्येंद्र सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मगहर वैभव सिंह व सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

[horizontal_news]
Right Menu Icon