
डीएम ने वीर नारियों एवं पूर्व सैनिकों को शाल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मानित, कहा “राष्ट्र अपने वीर सपूतों का सदैव ऋणी रहेगा।
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में आज 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश उपस्थित रहे।
इस भव्य कार्यक्रम में देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन किया गया और उनके परिजनों एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार ने जनपद की वीर नारियों और पूर्व सैनिकों को शाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान पाकर पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के चेहरे गर्व से खिल उठे।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “देश की सीमाओं की सुरक्षा और अखंडता के लिए हमारे सैनिकों ने जो बलिदान दिया है, उसका मूल्य कभी नहीं चुकाया जा सकता। यह राष्ट्र अपने वीर सपूतों का सदैव ऋणी रहेगा।” उन्होंने प्रशासन की ओर से पूर्व सैनिकों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध (World War-II) की वीर नारियाँ (विधवाओं) से आत्मीयता से बातचीत की। उन्होंने माताओं को आश्वस्त किया कि ज़िला प्रशासन उनकी हर समस्या के समाधान हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। सम्मान और अपनत्व पाकर, अपने परिजनों की शहादत को याद करते हुए कई वीर नारियों की आँखे नम हो गई। भावुक होते हुए भी उन्होंने अत्यंत गर्व के साथ कहा कि, “देश रक्षा में प्राणों की आहुति देने का सर्वोच्च सम्मान सिर्फ एक सैनिक को ही प्राप्त होता है।”
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जय प्रकाश ने कहा कि पूर्व सैनिक देश एवं समाज की अमूल्य धरोहर है एवं उनका सम्मान करना हम सब के लिए गर्व का विषय है।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कर्नल राम प्रकाश मिश्र ने मंच से पूर्व सैनिकों की सेवाओं के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “सशस्त्र सेना का इतिहास शौर्य और त्याग की कहानियों से भरा है। आज का दिन यह याद दिलाने का है कि पूरा देश पूर्व सैनिकों के साथ खड़ा है और हम आपके बलिदान को सादर नमन करते हैं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, उनके परिजन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित रहे।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात