साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज ।मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा 12-10-2022 को पूर्वाह्न 11.10 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।आशीष सिंह, जिला बेसिक अधिकारी, महराजगंज निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये. कार्यालय में मौजूद काउंटर सहायकों के कार्य की समीक्षा की गई। निरीक्षण के समय भूपेन्द्र श्रीवास्तव, एम.डी.एम. संचालक, कुलदीप कुमार चौधरी, कनिष्ठ सहायक, वीरेंद्र सिंह, डीसी निर्माण,शैलेंद्र वर्मा, डीसी एम.डी.एम. रुद्र प्रताप सिंह, डीसी केजीबी, दिनेश मिश्रा, डीसी एम.आई.एस.,
सरस्वती शर्मा, वरिष्ठ सहायक, राजीव कुमार चौरसिया, वरिष्ठ सहायक, फिरोज अहमद, पं.एवं मोलेन्द्र श्रीवास्तव, कम्प्यूटर आपरेटर अनुपस्थित पाये गये। सहायक लेखाकार द्वारा शिक्षकों के मानदेय के संबंध में बताया गया कि मानदेय देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. राशि मिलने के बाद दीपावली से पहले मानदेय देने का निर्देश दिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर जयदयाल प्रजापति, कम्प्यूटर ऑपरेटर, शिवराम, सहायक लेखाकार, अनूप गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर (घुघुली) और सोनम सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर (सिसवा) आदि से बात करने के बाद, यह था रुपये से कम पाया गया। मानदेय दिया जा रहा है और समय पर नहीं दिया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महराजगंज को निर्देशित किया जाता है कि वे संबंधित फर्म से बातचीत कर नियमानुसार संविदा कर्मचारियों के मानदेय का निराकरण कर 03 दिन के अंदर की गई कार्रवाई की जानकारी अधोहस्ताक्षरी को भी दें। कार्यालय की सफाई संतोषजनक पाई गई। उक्त अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का वेतन/मानदेय आगामी आदेश तक रोक दिया गया है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश