साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज।आज 12 अक्टूबर 2022 को जनपद में आयोजित होने वाली पीईटी परीक्षा के संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीईटी परीक्षा दिनांक: 15 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर 2022 को दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 03 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीईटी परीक्षा में प्रति पाली 8304 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस प्रकार कुल 33216 परीक्षार्थी जनपद में पीईटी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार परीक्षा को शुचितापूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु 18 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में 02 राजकीय, 07 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 09 स्व-वित्त पोषित विद्यालय/महाविद्यालय शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2022 को निष्पक्ष त्रुटिहीन एवं पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट (प्रत्येक दो परीक्षा केन्द्र पर एक ) एवं 4 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट को नामित किया गया है। सभी केंद्रों के लिए 18 स्टैटिक मजिस्ट्रेट (प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक) एवं 7 रिजर्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी नामित किया गया है। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया पर निगरानी हेतु 18 पर्यवेक्षक (प्रत्येक परीक्षा केन्द्र एक) को भी नियुक्त किया गया है।
जिला विद्यालय ने कहा कि सभी अधिकारी अनुभवी व जिम्मेदार हैं और जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में पीईटी परीक्षा निश्चित रूप से शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न होगी।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश