Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बाढ़ की आशंका को ध्यान में रखते हुए डीएम एसपी व सीडीओ द्वारा त्रिमुहानी घाट का किया गया स्थलीय निरीक्षण

Spread the love

साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज

महराजगंज।वार्डर से सटे नेपाल व प्रदेश में विगत 10 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ की आशंका के दृष्टिगत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ व मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल के साथ धानी तटबंध व त्रिमुहानी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सबसे पहले धानी तटबंध को देखने पहुंचे। यहां उन्होंने राप्ती नदी के बायें तट पर स्थित बेलसड-रिगौली पल व खड़खड़िया पुल का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने परगापुर ताल के दायें तट पर स्थित बनदइया तटबंध को भी देखा और नदियों के जलस्तर व बाढ़ से बचाव व राहत कार्यों की जानकारी एसडीएम फरेंदा व एक्सईएन सिंचाई खंड द्वितीय से ली। इसके बाद जिलाधिकारी ने चेहरी तटबंध के निकट स्थित त्रिमुहानी घाट गेज का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत स्थित बाढ़ चौकी का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने जनपद में खतरे के निशान के ऊपर बह रही नदियों की जानकारी ली। उन्होंने जनपद की अन्य नदियों व बड़े नालों में वर्तमान जलस्तर के बारे में भी जानकारी एक्सईएन सिंचाई खंड द्वितीय से ली। एक्सईएन राजीव कपिल ने बताया कि त्रिमुहानी घाट पर रोहिन नदी खतरे के निशान से 1.15 मी. ऊपर बह रही है, जबकि राप्ती रिगौली गेज पर खतरे के निशान से मात्र 10 सेमी. नीचे बह रही है। इसके अतिरिक्त घोघी नदी, पो नाला व परगापुर ताल भी खतरे के निशान को पार कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनपद की अधिकांश नदियों में जलस्तर का बढ़ना जारी है।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी फरेंदा और उपजिलाधिकारी सदर को राजस्व, पुलिस व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम गठित कर संवेदनशील तटबंधों की लगातार निगरानी का निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ से बचाव व राहत उपायों को मजबूत करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए मेडिकल टीमों को भी गठित करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने एक्सईएन सिंचाई को तटबंधों की सुरक्षा हेतु किये जा रहे कार्यों को तेज करने व नदियों के जलस्तर विशेषकर धानी क्षेत्र में बह रही नदियों के जलस्तर की निगरानी का निर्देश दिया।उपजिलाधिकारी फरेंदा रामसजीवन मौर्य ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी बाढ़ राहत तैयारियों को तेज किया जा रहा है। इस क्रम में मेडिकल टीमो को सक्रिय कर दिया गया है और पर्याप्त संख्या में नाव, लाइफ जैकेट, तिरपाल, गोताखोर आदि की व्यवस्था कर ली गयी है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार सदर के नेतृत्व में एक टीम चेहरी के पास टड़वहिया टोला में जाकर लोगों को अन्यत्र जाने के लिए राजी किया ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। इसके लिए प्रशासन द्वारा स्थायी रूप से नाव की व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी फरेंदा रामसजीवन मौर्य, क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्रा, तहसीलदार सदर राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon