साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज ।जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा0 कौस्तुभ द्वारा थाना क्षेत्र बृजमनगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया। थाना क्षेत्र बृजमनगंज के चौकी धानी क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही बारिश की वजह से बेलसड़ से होकर गुजरने वाली राप्ती नदी में उफान से आस पास के क्षेत्रों में लगातार पानी बढ़ने से बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है । पूर्व में ही सतर्कता बरतते हुए जिलाधिकारी महराजगंज व पुलिस अधीक्षक महराजगंज के द्वारा मौसम विभाग, राजस्व विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के संग क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। बंधों की सुरक्षा के लिए राजस्व विभाग सिंचाई विभाग व पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रुप से निगरानी के लिए निर्देशित किया गया । साथ ही आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए बाढ़ चौकी को सतर्क रहने तथा लगातार निगरानी करने के लिए निर्देशित किया गया । राहत तथा बचाव कार्यों के लिए आवश्यक इंतजामों पर विचार विमर्श किया गया ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश