Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार हुआ संपन्न चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात

Spread the love

मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज

निचलौल – महाराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के शितलापुर खेसरहा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास तथा प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया गया।आपको बताते चलें कि शितलापुर खेसरहा मदरसा अरविया अहले सुन्नत फैजुल उलूम से शुरू हो कर उत्तर टोला होते हुए किसुनपुर रेंगहियां होते हुए पुनः मदरसे पर आकर संपन्न हुआ जश्ने ईद मिलादुन्नबी त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए शितलापुर (रेंगहियां) चौकी प्रभारी अखंड प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ जुलूस के साथ कदम से कदम मिलाकर जुलूस कार्यक्रम को सफल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मुस्लिम समुदाय का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता है।हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।इस दिन सभी मुस्लिम समुदाय के लोग फातेहा करवाते हैं और गरीबों में मिठाइयां( शिरनी) के रूप में बांट दिया जाता है।आज शितलापुर खेसरहा के उत्तर टोला और दक्षिण टोला होते हुए किसुनपुर टोला से रेंगहियां आदि ग्रामसभा के लोगों द्वारा बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से पैदल जुलूस निकालकर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया।ग्रामसभा के लोगो ने जगह जगह पर मिठाइयां और मीठा चावल खिलाकर बच्चों का मुंह मीठा करवाते रहें ।बताया जाता है कि उक्त शिरनी खिलाने से सवाब मिलता है।बारावफात जश्ने ईद मिलादुन्नबी के इस कार्यक्रम में आदर्श पुलिस चौकी शितलापुर (रेंगहियां) के तेज तर्रार पुलिस चौकी प्रभारी अखण्ड प्रताप सिंह कांस्टेबल सतीश चंद आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल हुए निजामुद्दीन अंसारी वीडीसी प्रतिनिधि बसीर अंसारी मुमताज़ अंसारी मोसाफिर अंसारी इम्तियाज अली मुन्ना अंसारी बख्शीश अंसारी खैरुल्लाह अंसारी रियाजुद्दीन इसमाइल अंसारी तथा मदरसा के मौलाना नसीम अख्तर हाफिज आफताब आलम आदि लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon