औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज
साफ संदेश
जनपद महाराजगंज में ईद मिलादुन्नबी त्यौहार हर्षोल्लास, आपसी भाई चार प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाया गया।त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए तेजतर्रार बहुआर चौकी प्रभारी विजय बहादुर अपने पुलिस हमराहियों के साथ जुलूस के साथ कदम कदम पर साथ रहकर जुलूस कार्यक्रम को सफल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मुस्लिम समुदाय का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता है।हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।इस दिन सभी मुस्लिम समुदाय के लोग नियाज फातेहा करवाकर लोगो गरीबों एवं यतिमो में मिठाइयां और शिरनी के रूप में बांट दिया जाता है।आज मिश्रौलिया, बैठवलिया, बहूआर,झूलनिपुर आदि ग्रामसभाओं के लिए लोगो ने शांतिमय पैदल जुलूस निकालकर हज़रत मुहम्मद साहब की जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया।ग्रामसभा के लोगो ने जगह जगह पर मिठाइयां और मीठा चावल खिलाकर बच्चों को मुंह मीठा करवाया।कहा जाता है कि इससे खिलाने से सवाब मिलता है।बारावफात जश्ने ईद मिलादुन्नबी के इस कार्यक्रम में आदर्श पुलिस चौकी बहूंआर के प्रभारी तेजतर्रार विजय बहादुर सहित कांस्टेबल अमित गुप्ता,हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार,हेड कांस्टेबल अभीलेश कुमार, कांस्टेबल कृष्ण प्रताप सिंह,कांस्टेबल अखिलेश कुमार,कांस्टेबल,बृजेश यादव सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बोनी शेख,ग्राम प्रधान बहूंआर कला रामनीधी पटेल एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश