साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज घुघुली
महराजगंज। आज शिवजपत सिंह जनता इण्टर कालेज भिटौली बाजार महराजगंज के पावन प्राँगण में अनुपम शिक्षाप्रेमी, उत्कृष्ट कृषक, लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता, कर्मठ क्षेत्रीय नेता, कुशल प्रबन्धक एवं इस क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वालेशिक्षण संस्थान के परमपूज्य संस्थापक #पूर्वप्रबन्धकस्वशिवजपतसिंहजी” की #४०वीं_पुण्यतिथि पर सभी ने उन्हें स्मरण करते हुए माला तथा पुष्पअर्पण किया।
वर्तमान माननीय संरक्षक प्रबन्धक घुघली केन यूनियन चैयरमैन तथा काँग्रेस जिलाध्यक्ष” श्री शरदकुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह जी” ने अपने दादा जी स्वर्गीय संस्थापक प्रबन्धक जी के बारे में बताया कि उन्होंने बलिया जिला के नगरा ब्लॉक के रेकुवां नसीरपुर से आकर गोरखपुर के तराई क्षेत्र महराजगंज को अपनी कर्मभूमि बनाया। उनके द्वारा सन् १९५२ में जूनियर हाईस्कूल के रुप में संस्थान की नीव रख बीजारोपण किया तथा सन् १९५६ में माध्यमिक बिद्यालय की स्थापना की जो आज अनेक विद्यालयों, संस्थानों से सरोवार वट-वृक्ष के रूप में समाज की भलाई के लिए संकल्पित है।
आज शोकसभा में पूर्व सदर विधायक सुदामा प्रसाद जी, गोपाल शाही जी, प्राचार्य डॉ एस एन पाण्डेय जी, प्रधानाचार्या मनीषा पाण्डेय जी, प्रधानाचार्य ब्यासमुनि सिंह जी, अतिथिगण, सम्माननीय सेवानिवृत वरिष्ठ शिक्षणगण, क्षेत्रवासी, छात्र एवं छात्राओं सहित समस्त शिक्षण संस्थान परिवार ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाँजलि अर्पित की।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश