साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
सिन्दुरिया – महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिन्दुरिया पुलिस व एसओजी, स्वाट टीम , सर्विलांस टीम द्वारा शिकारपुर में पुलिस पार्टी पर फायर कर भाग रहे मु0अ0सं0 149/22 धारा 394,504 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल पाण्डे उर्फ मयंक पाण्डे पुत्र रविन्द्र पाण्डे ग्राम हरखपुरा टोला सोनबरसा थाना घुघुली जनपद महराजगंज उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 156/22 धारा 307,504,506,353 भादवि व बरामद पिस्टल के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 157/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 06.10.2022 को जरिये डीसीआर से प्राप्त सूचना जिसमें शिकारपुर में पुलिस पार्टी पर हमला कर भाग रहे अपराधियों के बारे में सतर्क किया गया था, पर सक्रियता दिखाते हुए प्र0नि0 सिन्दुरिया नासिर हुसैन मय टीम, एसओजी, सर्विलांस व स्वाट टीम द्वारा शिकारपुर से पुलिस पर हमला कर भाग रहे अपराधियों को रोकने की कोशिश की गयी तो स्व0 आरके दास की मुर्ती के पास हरखोड़ा गांव मोड़ पर भी पुलिस टीम पर भाग रहे अपराधियों द्वारा पिस्टल से फायर कर दिया गया । बारिश के कारण बाइक फिसलने से भाग रहे अपराधी गिर गये जिसमें से एक अभियुक्त भागने में सफल रहा जिसका पीछा कोतवाली पुलिस कर रही थी तथा दूसरे अभियुक्त को सिन्दुरिया पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम राहुल पाण्डे उर्फ मयंक पाण्डे पुत्र रविन्द्र पाण्डे ग्राम हरखपुरा टोला सोनबरसा थाना घुघुली जनपद महराजगंज बताया तथा 01 अदद पिस्टल व 03 अदद जिन्दा कारतूस अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया । बरामद 28500/- रुपयों के बारे में पूछने पर बताया कि अपने साथी गौतम उर्फ संदीप पुत्र राजकुमार हरिजन ग्राम परसा गिदही थाना घुघली जनपद महराजगंज जो भागने में सफल हुआ के साथ दिनांक 27.09.2022 को रात्रि में लक्ष्मीपुर कोट में शराब व्यवसायी से लूटे गये 40000/- रु0 तथा दिनांक 05.09.2022 को अभय ज्वैलर्स की दूकान से लूटे गये सोने को नेपाल में बेचने से तथा एक माह पूर्व रमपुरवां नहर के पास एक महिला की सोने की चेन छीनने तथा लगभग 15 दिन पहले जनपद गोरखपुर के शांतिपुरम मसहवां टोला से एक और महिला की सोने की चैन छीनने से जिसको नेपाल में बेच दिया गया था से प्राप्त रुपये है । जिसमें से कुछ रुपये अभियुक्त राहुल पाण्डे के पास बरामद हुआ तथा शेष रु0 अभियुक्त गौतम उर्फ संदीप के पास है जो फरार है । बरामद पल्सर मोटरसाइकिल का कागजात न होने कारण अभियुक्त एमवी एक्ट में सीज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्तगण को प्रश्रय एवं सहयोग देने वाले तथा फर्जी पते के सिम कार्ड उपलब्ध कराने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्त के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोलने तथा गैंगस्टर एक्टी की कार्यवाही की जाएगी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
राहुल पाण्डे उर्फ मयंक पाण्डे पुत्र रविन्द्र पाण्डे ग्राम हरखपुरा टोला सोनबरसा थाना घुघली जनपद महराजगंज
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 149/22 धारा 394,504,411 भादवि
- मु0अ0सं0 156/22 धारा 307, 504,506,353 भादवि
- मु0अ0सं0 157/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
बरामदगी- - एक अदद पिस्टल , 03 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद फायरशुदा खोखा कारतूस
2.एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर
3.एक अदद पैन कार्ड, एक अदद आधार कार्ड, एक अदद निर्वाचन कार्ड, एक अदद ड्राइविंग लाईसेन्स (लूटा गया ) - कुल 28500/-रु0 नकद (लूट/चोरी से सम्बन्धित )
आपराधिक इतिहास- - मु0अ0सं0 324/20 धारा 379,411 भादवि थाना कोठीभार
- मु0अ0सं0 02/21 धारा 379,411 भादवि
- मु0अ0सं0 56/21 धारा 379 भादवि
4.मु0अ0सं0 92/21 धारा 356,379 भादवि
5.मु0अ0सं0 143/21 धारा 379,411,413,414,417,420,489 भादवि थाना कोतवाली
6.मु0अ0सं0 115/22 धारा 457,380,411 भादवि थाना घुघली
7.मु0अ0सं0 117/22 धारा 379,411 भादवि थाना घुघली - मु0अ0सं0 149/22 धारा 394,504,411 भादवि
- मु0अ0सं0 156/22 धारा 307, 504,506,353 भादवि
- मु0अ0सं0 157/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
10.मु0अ0सं0 157/22 धारा 392 भादवि थाना चिलुआताल गोरखपुर - मु0अ0सं0 323/22 धारा 392 भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
- मु0अ0सं0 284/22 धारा 392,323 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
- मु0अ0सं0 457/22 धारा 379 भादवि थाना निचलौल
14.मु0अ0सं0 394/22 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्र0नि0 नासिर हुसैन मय टीम थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज
2.उ0नि0 उमेश कुमार प्रभारी स्वाट मय टीम
3.उ0नि0 स्वतंत्र कुमार प्रभारी एसओजी मयटीम
4.सर्विलांस टीम
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश