साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज ।कल दिनांक 5.10. 2022 दिन बुधवार को समय लगभग 2 बजे ग्राम बसहिया खुर्द के पास एक स्विफ्ट डिजायर जिसके चालक विजय पुत्र बिंन्धय किशोर ग्राम हथियागढ़ थाना कोतवाली के थे चालक द्वारा रोड़ किनारे खड़ी एक स्कूटी को ठोकर मार दी गई जिससे स्कूटी के बगल खड़ी दो चचेरी बहनें शालू जायसवाल पुत्री रामसनेही उम्र 12 वर्ष व अंशिका पुत्री धीरेंद्र जैस्वाल उम्र 9 वर्ष को बुरी तरीके से चोट लग गई जहां पर अंशिका की मृत्यु मौके पर ही हो गई तथा शालू की मृत्यु रास्ते में हॉस्पिटल ले जाते वक्त हो गई।एक्सीडेंट में दुर्घटना के दौरान चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है।उपरोक्त दुखद घटना की सूचना पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज द्वारा मृतका के परिजनों से मिलकर उन्हें हिम्मत, हौसला व इस गंभीर दुख को सहने की कामना करते हुए हर संभव मदद उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया गया।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश