श्याम सुंदर पासवान साफ़ संदेश ब्यूरो प्रमुख महराजगंज
महराजगंज। जनपद महराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत गनेश्वर यादव निवासी बेलभार सेखुआनी में बीज भंडार का दुकान करते है जो की उनका वही जिवन व्यापन का श्रोत है। उसी दुकान से उनके परिवार का भरण पोषण चलता था। वहां मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि
लगातार दो दिनों से बारिश होने के करण वह अपने दुकान पर आ नही पाए बीते दिन बृहस्पतिवार को रात लगभग 3, 4 बजे के बीच उनके दुकान में करेंट शाॅट सर्किट से आग लग गया और पूरा दुकान जल कर राख हो गया।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश