Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

महिलाओं की सुरक्षा व सम्पूर्ण विकास हेतु महिला व बाल विकास द्वारा संचालित वन स्टाॅप सेंटर का लोकार्पण सदर विधायक ने किया

Spread the love

साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज

महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में विजयदशमी के शुभ अवसर पर महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण सदर विधायक जयमंगल कनौजिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा महिलाओं की सुरक्षा व सम्पूर्ण विकास के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है। अब महिलाओं को डरने की जरूरत नही है। वन स्टॉप सेंटर कठिनाइयों का सामना कर रही महिलाओं के लिए संबल का कार्य करेगा।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी महराजगंज सत्येंद्र कुमार ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में स्वरोज़गार हेतु महिलाओं को कौशल विकास योजना के तहत भी प्रशासन की ओर से पूरी सहायता दी जाएगी। वन स्टॉप सेंटर महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण है।
वन स्टॉप सेंटर नारी शरणालय की तरह काम करेगा। इसमें पीड़ित महिला के लिए पांच दिन ठहरने की व्यवस्था होगी और महिला को आत्मनिर्भर बनाने में भी यह सेंटर सहयोग करेगा।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी ने किया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल, एडीएम पंकज कुमार वर्मा और जिला प्रोबेशन के कर्मचारी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon