साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज ।पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रबावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक नौतनवां सुनील कुमार राय के नेतृत्व में आज दिनांक- 05.10.2022 को उ0नि0 अमित कुमार राय मय हमराह का0 इमरान अहमद, का0 मृत्युंजय तिवारी, का0 संदीप कुमार निषाद, का0 हरिकेश यादव व का0 लक्ष्मीशंकर के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, क्षेत्र भ्रमण से बरामद शुदा 35 बोरा गेहूँ मय गिरफ्तार शुदा अभियुक्त जितेन्द्र वर्मा पुत्र रामसेवक वर्मा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम कुरहवां खुर्द थाना नौतनवां जनपद महराजगंज को समय 12.40 बजे बरामद व गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- WILL/2022 अन्तर्गत धारा- 11 कस्टम अधिनियम थाना नौतनवां जनपद महराजगंज पंजीकृत कर चालान मा० न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
जितेन्द्र वर्मा पुत्र रामसेवक वर्मा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम कुरहवां खुर्द थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
बरामदगी- 35 बोरा गेहूँ
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण
1.प्र0नि0 सुनील कुमार राय थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
2.उ0नि0 अमित कुमार राय
3.का0 इमरान अहमद
4.का0 मृत्युंजय तिवारी
5.का0 संदीप कुमार निषाद
6.का0 हरिकेश यादव
7.का0 लक्ष्मीशंकर
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश