Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

19 बोतल वीयर व 24 पौवा देशी शराब के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Spread the love

साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज

महराजगंज ।पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक नौतनवां सुनील कुमार राय के नेतृत्व में दिनांक- 04.10.2022 को आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मय हमराह प्र0आ0सि0 राजकुमार, आशुसि0 हरिश्चन्द्र यादव, आOसि0 सुरेश सोनकर व हे0का0 ना0पु0 रामआशीष यादव के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, क्षेत्र भ्रमण से बरामद शुदा 19 बोतल केन वीयर व देशी शराब 24 पौवा मय गिरफ्तार शुदा अभियुक्त विजय मौर्या पुत्र हीरालाल मौर्या निवासी चण्डीथान थाना नौतनवां जनपद महराजगंज को ग्राम चण्डीथान से बरामद व गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर चालान मा० न्यायालय किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
विजय मौर्या पुत्र हीरालाल मौर्या निवासी चण्डीथान थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
बरामदगी- 1. 19 बोतल केन वीयर 2. देशी शराब 24 पौवा
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-
1.प्र0नि0 सुनील कुमार राय
2.आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार
3.प्र0आ0सि0 राजकुमार
4.आ0सि0 हरिश्चन्द्र यादव
5.आ0सि0 सुरेश सोनकर
6.हे0का0 ना0पु0 रामआशीष यादव

[horizontal_news]
Right Menu Icon