साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज ।पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक नौतनवां सुनील कुमार राय के नेतृत्व में दिनांक- 04.10.2022 को आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मय हमराह प्र0आ0सि0 राजकुमार, आशुसि0 हरिश्चन्द्र यादव, आOसि0 सुरेश सोनकर व हे0का0 ना0पु0 रामआशीष यादव के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, क्षेत्र भ्रमण से बरामद शुदा 19 बोतल केन वीयर व देशी शराब 24 पौवा मय गिरफ्तार शुदा अभियुक्त विजय मौर्या पुत्र हीरालाल मौर्या निवासी चण्डीथान थाना नौतनवां जनपद महराजगंज को ग्राम चण्डीथान से बरामद व गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर चालान मा० न्यायालय किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
विजय मौर्या पुत्र हीरालाल मौर्या निवासी चण्डीथान थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
बरामदगी- 1. 19 बोतल केन वीयर 2. देशी शराब 24 पौवा
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-
1.प्र0नि0 सुनील कुमार राय
2.आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार
3.प्र0आ0सि0 राजकुमार
4.आ0सि0 हरिश्चन्द्र यादव
5.आ0सि0 सुरेश सोनकर
6.हे0का0 ना0पु0 रामआशीष यादव
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश