Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस चौकी प्रभारी अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा की गयी मीटिंग

Spread the love

मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज

निचलौल – महराजगंज। दिनांक 04.10.2022 दिन मंगलवार को महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी शितलापुर के चौकी प्रभारी अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा शारदीय नवरात्रि मेला, दुर्गा पूजा, दशहरा, रामलीला, भरत मिलाप, रावण दहन व आगामी समस्त त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा शितलापुर खेसरहा
में एक मीटिंग की गयी, जिसमें आगामी त्योहारों को देखते हुए ग्राम प्रधान व गांव के संभ्रांत लोग सम्मलित हुए। पुलिस चौकी क्षेत्र में नवरात्रि में मेला सहित अन्य मंदिरों तथा प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों पर लगने वाले मेले, विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना व विसर्जन, दशहरा व रावण दहन के साथ आगामी दिनों में अन्य धार्मिक आयोजन होना किया जाना है। जिसको सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस चौकी द्वारा लगातार स्थलीय भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजामात तथा निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है। मीटिंग में गांव के संभ्रांत व्यक्तियों से आपसी सौहार्द बनाये रखने तथा धार्मिक आयोजनों को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करने हेतु गांव के समस्त लोगों से शांति व्यवस्था कायम करने के लिए अपील की गयी ।चौकी प्रभारी अखण्ड प्रताप सिंह ने मीटिंग में संभ्रांत व्यक्तियों से कहा कि आपसी सौहार्द बनाए रखने तथा धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एक दूसरे का सहयोग करें। शरदीय नवरात्र के पावन अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। उक्त मीटिंग में चौकी प्रभारी सहित का०सतीश चंद्र यादव, का०अंकित सिंह यादव, तथा ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ पासवान, निजामुद्दीन अंसारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बशीर अंसारी, गोविंद पाल, राजमंगल गुप्ता, उमेश चंद, मुन्ना अंसारी, अश्विनी कुमार उर्फ लालू पासवान,इसमाइल अंसारी तथा सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon