औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
साफ संदेश
महाराजगंज। जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशानुसार, निचलौल स्थानीय थाना क्षेत्र के बहुआर चौकी प्रभारी विजय बहादुर ने अपने हमराहियों के क्षेत्र में भ्रमण करते हुए।संभ्रांत व्यक्तियों प्रबंधकों,मूर्ति आयोजकों,के साथ बैठक कर ग्रामसभा मिश्रौलिया और बैठवलीया के लोगो से मुलाकात कर एवं वार्तालाप कर आवश्यक निर्देश दिया कि आगामी त्योहार को देखते हुए आपसी भाईचारा के साथ साथ शांतिमय तरीके से त्योहार को सकुशल मनाया जाए।किसी भी प्रकार की त्योहार में खलल डालने वाले व्यक्तियों की खैर नहीं होगी।प्रभारी विजय बहादुर ने बताया कि, पुलिस की निगरानी हर चप्पे चप्पे सड़कों गलियों से लेकर हर एक आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जाएगी।दोषी पाए जाने पर प्रशासन अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों को किसी भी हाल में नहीं बख्सा जाएगा।विजय बहादुर के दिशा निर्देश के अनुसार लोगो द्वारा काफी आश्वासन त्योहार को एक साथ मिलजुलकर सकुशल संपन्न कराने का आश्वासन दिया गया।इस बैठक में चौकी प्रभारी विजय बहादुर सहित कांस्टेबल अमित कुमार गुप्ता,हेड कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार सिंह,कांस्टेबल केपी सिंह,हेड कांस्टेबल राजकुमार गुप्ता,बृजेश कुमार यादव, अभीलेष कुमार तथा संभ्रांत व्यक्तियों में पूर्व ग्राम प्रधान नसीब शेख,अम्बरीष तिवारी,सत्यव्रत पांडेय,छोटेलाल पासवान,एलियास सहित काफी लोग मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश