Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

महराजगंज महोत्सव के बारे में पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

Spread the love

साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज

महराजगंज।आज 28 सितंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि नगर पलिका परिषद् महराजगंज में दिनांक 01, 02 एवं 03 को महराजगंज महोत्सव का आयोजन जवाहर लाल नेहरू पी०जी० कालेज ग्राउण्ड महराजगंज में किया जा रहा है। साथ ही 04 एवं 05 अक्टूबर 2022 को दुर्गा पूजा / विजयदशमी का आयोजन नगर पलिका परिषद महराजगंज किया जा रहा है।महराजगंज महोत्सव / दुर्गा पूजा / विजय दशमी के दृष्टि से रूट परिवर्तन / पार्किग व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनमानस के आवागमन को सकुशल बनाये जाने के लिए महराजगंज मे बड़े वाहनों का प्रवेश दिनांक 01.10.2022 से 05.10.2022 को प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक सार्वजनिक मार्गों पर सुचारू / सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिनियम 1861 की धारा-31 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए नगर पलिका परिषद् जनपद महराजगंज में भारी / मध्यम माल वाहक वाहनों एवं भारी यात्री वाहनों के आवागमन के लिए निम्नानुसार आदेश पारित किया गया है। नगर पलिका परिषद् महराजगंज मे बड़े वाहनों का प्रवेश दिनांक 01.10.2022 से 05.10.2022 को प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक (वर्जित) नो एन्ट्री प्रभावी रहेगा ।सिसवा घुघुली के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा के तरफ जाना हो, वह वाहन नो एण्ट्री के समय शिकारपुर परतावल पनियरा, कैम्पियरगंज होकर फरेन्दा जायेगें । निचलौल के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड की ओर जाना हो, वह वाहन नो एण्ट्री के समय सिंदुरिया से शिकारपुर परतावल होकर जायेगें ।
चौक रोड से आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड़ की ओर जाना हो, वह वाहन नो एण्ट्री के समय झंझनपुर से सिंदुरिया शिकारपुर, परतावल होकर जायेगें।फरेंदा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहन जिनकों निचलौल, चौक, सिंदुरिया शिकारपुर जाना हो वह वाहन नो एण्ट्री प्वाइन्ट फरेन्दा छतरी पुल से कैम्पियरगंज, पनियरा, परतावल, शिकारपुर, सिंदुरिया होकर जायेगें ।
गोरखपुर, परतावल बाजार के तरफ आने वाले सभी भारी वाहन / कामर्शियल वाहन नो एण्ट्री के समय शिकारपुर से ही डायवर्जन / रोका जायेगा ।
उन्होंने बताया है कि आपातकालीन सेवायें जारी रहेगी

[horizontal_news]
Right Menu Icon