साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज।आज दिनांक 27 सितंबर 2022 को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति व जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुयी।
बैठक में अपर जिला पंचायतीराज अधिकारी ने बताया कि शासन स्तर से जनपद में 32294 व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण का कैप प्राप्त हुआ था, जिसमें विभिन्न विकास खंडों द्वारा 30263 शौचालयों के निर्माण का कार्य पूर्ण कराते हुए पेयजल स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट पर फोटो अपलोड किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण हेतु 32294 को प्रथम किश्त जबकि 30206 को द्वितीय किश्त दी जा चुकी है। शेष में भुगतान की प्रक्रिया चल रही है।
बैठक में सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के अंतर्गत 9 विषयों के अंतर्गत पंचायत पुरुस्कार वर्ष-2023 के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों को ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्देशित किया गया। अपर पंचायतीराज अधिकारी ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में पूरे देश से 03-03 ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीना वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी मनोज कुमार सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश