श्याम सुंदर पासवान ब्यूरो प्रमुख साफ़ संदेश महराजगंज
बृजमनगंज – महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में आगामी त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ द्वारा शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित लेहड़ा देवी मंदिर सुरक्षा प्रबंधन का जायजा लिया गया। नवरात्र के लिए सभी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। यातायात को व्यवस्थित बनाने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नवरात्रि के प्रथम दिन सुप्रसिद्ध लेहड़ा देवी मंदिर में जहां लाखों भक्तों का तांता लगा रहता है वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं जिसे दूरदराज से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को दर्शन करने व मेले में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए महिला थानाध्यक्ष सहित कई थानों की पुलिस मंदिर परिसर के चारों तरफ चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई है तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने व बचाने के लिए प्रशासन द्वारा स्पेशल टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी के माध्यम से सभी आनेजाने वाले रास्तों, लोगों पर निगरानी भी रखी जा रही है। मेले के आसपास बैरियर बनाकर वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने यातायात सुव्यवस्थित रखने के सुगम प्रबंध किए गए हैं। उचक्कों व चेन स्नेचरों की पहचान के लिए सीसीटीवी व स्पेशल टीमें सादे वस्त्रों में तैनात हैं। मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों से अनुरोध किया गया है। सड़क से तीन फिट दूर पटरी पर ही दुकान लगाने को कहा गया है। मेले में आने वाली महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो स्क्वायड की की तैनाती की गई है। मेले में एनसीसी व स्काउट-गाइड के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग भी स्वेच्छा से अपनी सेवा देंगे। इसी क्रम में त्योहारों के सकुशल आयोजन व समापन के दृष्टिगत एसपी महराजगंज ने लेहड़ा देवी मंदिर पर भारी भीड़ को देखते हुए आज लेहड़ा देवी मंदिर पहुंच वहां की चाक चौबंद व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही मन्दिर पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों व थानाध्यक्ष बृजमनगंज से वहां के सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बातचीत कर जायजा लिया और सभी को सख्त दिशा निर्देश भी दिए कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए वही सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु तैनात अतिरिक्त पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिविल पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड व महिला पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस मित्र व डिजिटल वालंटियर के सदस्य भी लगाए गए हैं। प्रशासन की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद महराजगंज*
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश