Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का प्रवेश परीक्षा का आवेदन हुआ प्रारंभ- महेश यादव

Spread the love

भैया फरेंदा , महराजगंज। महराजगंज के भैया फरेंदा में स्थित महेश स्टडी सेन्टर के संचालक महेश कुमार यादव ने बताया कि देश के मेधावी विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में प्रवेश के लिए सुनहरा अवसर है, वर्तमान में कक्षा 5वीं एवं 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी 10 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर दे। महेश कुमार यादव ने बताया कि हमारे देश में केवल पांच राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल है । राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ( RMS ) भारत के टॉप 20 बोर्डिंग स्कूलों में आते हैं। जिनको रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता हैं। इन स्कूलों में 2023 – 2024 सत्र में दाखिले के लिए संभावित जनवरी में RMS CET की ऑफलाइन परीक्षा कंडक्ट की जायेगी। इस प्रवेश परीक्षा में हासिल किए गए अधिकतम अंको के आधार पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल द्वारा एक मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी और मेरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थी को इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट लिए बुलाया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय मिलिट्री सोसाइटी द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट की घोषणा की जायेगी। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में बालक एवं बालिका कक्षा 6 तथा केवल बालक वर्ग कक्षा 9 में दाखिला ले सकते हैं। हमारे देश में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (1) राष्ट्रीय सैन्य स्कूल , चैल, शिमला हिल्स , हिमांचल प्रदेश ( 2) राष्ट्रीय सैन्य स्कूल अजमेर , राजस्थान (3) राष्ट्रीय सैन्य स्कूल बेलगाम , कर्नाटक ( 4 ) राष्ट्रीय सैन्य स्कूल बेगलुरु , कर्नाटक ( 5 ) राष्ट्रीय सैन्य स्कूल धौलपुर , राजस्थान है। इन स्कूलों में कक्षा 6वीं में कुल 400 सीट तथा कक्षा 9वीं में कुल 100 सीट है ।
महेश यादव आगे बताते हैं कि हमारे संस्था द्वारा विगत सात वर्षो से लगातार नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, विद्याज्ञान स्कूल आदि स्कूलों छात्र एवं छात्राओं चयन हो रहा हैं।
हमारे संस्था हॉस्टल सुविधा के साथ नवोदय विद्यालय, विद्याज्ञान स्कूल, सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, सेंट्रल हिन्दू स्कूल वाराणसी आदि विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की विशेष तैयारी करायी जाती हैं। यदि कोई छात्र एवं छात्रा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का आवेदन करना चाहता / चाहती हैं तो 10 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए हमारी संस्था के हेल्पलाइन नम्बर 9120229094 सम्पर्क करें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon