श्याम सुंदर पासवान साफ़ संदेश ब्यूरो चीफ़ महराजगंज
महराजगंज। जनपद में बच्चा चोरी गैंग/अपहरण के सम्बन्ध में सूचनाओं/अफवाहों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी महराजगंज व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की गयी जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में व सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के विचरण करने जैसी तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं, इस तरह की अफवाहों से सीधे-साधे लोगों में भय का वातावरण बनता है, साथ ही आम जनमानस द्वारा मानसिक विक्षिप्त, भिखारियों एवं फेरी लगाकर सामान बेचने वाले एवं वेशभूषा से संदिग्ध प्रतीत होने वाले निर्दोष लोगों के साथ आक्रामक व्यवहार किये जाने की सम्भावना को देखते हुए पुलिस स्तर पर इसे अत्यंत ही गम्भीरता से लिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज निर्देशानुसार निरंतर रूप से सभी क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारी के द्वारा स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर दिन व रात्रि दोनों ही समय ग्रामीण क्षेत्रो में पैट्रोलिंग करते हुए जनसामान्य से परस्पर वार्तालाप एवं संवाद स्थापित करके लोगों को समझाया जा रहा है और सभी से अपील की जा रही है कि बच्चा चोरी सम्बन्धी अफवाहें असत्य एवं भ्रामक है। संदिग्ध प्रतीत होने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी दशा में मारपीट न की जाये। बल्कि स्थानीय थाना / चौकी / डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस सहायता प्राप्त करें।
इस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद वासियों से अपील की जाती है कि-
- कृपया इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही इस तरह की किसी अफवाह को प्रसारित अथवा प्रचारित करें।
- गांवों में अथवा कहीं पर भी लोग झुंड बनाकर हाथो में लाठी डंडे आदि लेकर विचरण न करें और न ही रोड पर लाठी डंडो अथवा हथियारो से सज्जित होकर खड़े हो। ऐसा करने से अफवाहों को तो बल मिलता ही है साथ ही लोगो में भय व अंसतोष का भाव भी जागृत होता है।
- यह भी अपील की जाती है कि संदिग्ध प्रतीत होने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी दशा में मारपीट न की जाये। बल्कि स्थानीय थाना / चौकी / डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस सहायता प्राप्त करें।
- विगत वर्षो में भी मंकीमैन, चोटी कटवा एवं मुहँनोचवा गैंग की अफवाहें फैली थी, जो समय के साथ साथ स्वयं समाप्त हो गई और अन्ततः असत्य एवं निर्मूल साबित हुई।
- किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर बिना उसके सत्यापित अथवा प्रमाणित हुये उस पर जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश