श्याम सुंदर पासवान साफशंदेस ब्यूरो प्रमुख महराजगंज
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सिसवा कस्बे में रविवार को भारी मात्रा में बरामद की गई नशीली दवाओं के खेप के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जाॅचोंपरांत तीनों आरोपियो को जले भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने आज सोमवार को उक्त मामले का खुलासा किया। बरामद दवाओं की कीमत लगभग 25 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर गैंगेस्टर एक्ट भी लगाया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ ने उक्त मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मुखबिर की सूचना के आधार पर कल चेकिंग के दौरान भुजौली के तरफ से आने वाले पिकअप को रोकने पर उसमें से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई। इस पिकअप का चालक कृष्ण गोपाल सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी बेलवा चौधरी थाना कोठीभार जनपद महराजगंज बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिकअप के चालक कृष्ण गोपाल सिंह ने इस मामले में रोहित भट्ट के नाम का खुलासा किया। चालक से पूछताछ के बाद पुलिस और प्रशासन टीमें इस मामले में सामने आये रोहित भट्ट की दुकान पर पहुंची, जहां रोहित मौजूद था। रोहित धनेवा धनेई का रहने वाला है।
रोहित भट्ट ने पूछताछ करने पर पुलिस-प्रशासन टीम को बाताया कि यह दुकान किराये पर ली गई है। वह यहां से यादव फ्रेट कैरियर के नाम से ट्रान्सपोर्ट का काम करता है। दुकान के अन्दर रखी दवाइयों के पैकेट के बारे में उसने बताया कि 79 पेटी कफ सिरफ समृद्धि मेडिकल स्टोर “सिसवां बाजार” के मालिक राहुल जायसवाल पुत्र सुरेन्द्र जायसवाल निवासी वार्ड नं0 15 कबीर नगर थाना कोठीभार जनपद महराजगंज ने रखवाये है, जिसका कोई बिल बाउचर नही है। जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्ट संचालक रोहित भट्ट के माध्यम से राहुल जायसवाल को मौके पर बुलाया गया। पूछताछ पर राहुल जायसवाल द्वारा दुकान में रखे बिना बिल के 79 पेटी दवाइयों को अपने द्वारा रखवाया जाना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा की गई बरामदगी में
- 4436 शीशी रेक्सटास सिरप
- 5880 शीशी मीरसिरेक्स सिरप
- 5880 फेन्सिकाफ सिरप
- 2400 शीशी ओनारेक्स सीरप
- दो अदद मोबाईल फोन
- एक अदद पिकअप वाहन
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण - कृष्ण गोपाल सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी बेलवा चौधरी थाना कोठीभार जनपद महराजगंज
- रोहित भट्ट पुत्र विनोद कुमार निवासी धनेवा धनेई थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
- राहुल जायसवाल पुत्र सुरेन्द्र जायसवाल निवासी वार्ड नं0 15 कबीर नगर थाना कोठीभार जनपद महराजगंज।
महराजगंज पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने दवाओं की बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 152/22 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है।और अग्रिम कार्यवाही जारी है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश