अब्दुल कलाम साफ़ संदेश थाना रिपोर्टर निचलौल
निचलौल -महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया में सोमवार को भीड़ में चार महिलाएं लाइन में लग कर महिलाओं की चेन,पर्स आदि खींचने का प्रयास कर रही थी तथा दो महिलाओं ने एक व्यक्ति की जेब से पर्स खींचने का प्रयास किया, उनकी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई तत्काल महिला पुलिस बल के द्वारा उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली
जानकारी के अनुसार इटहिया शिव मंदिर में मेले के मद्देनजर ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी लगाकर पूरे मेले पर नजर रखी जा रही है। भीड़ में चार महिलाएं लाइन में लग कर महिलाओं की चेन खींचने का प्रयास कर रही थी तथा दो महिलाओं ने एक व्यक्ति की जेब से पर्स खींचने का प्रयास किया। उनकी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तत्काल महिला पुलिस बल द्वारा उनको गिरफ्तार कर लिया गया। थाना ठूठीबारी में महिलाओं के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। भारी भीड़ होने के कारण इस वर्ष चारों तरफ बैरिकेटिग की गई थी तथा दो लाइनों के स्थान पर 4 लाइनें महिलाएं और पुरुषों की अलग.अलग लगाई गई थी। पुलिस की सतर्कता व विशेष कार्य योजना के तहत कोई भी अपराधी चैन स्नैचिंग अथवा अन्य बहुमूल्य वस्तुओं की चोरी करने में सफल नहीं हो सका। पुलिस की यह एक बड़ी सफलता है। मेले में आए हुए लाखों नेपाली नागरिकों व महिलाओं के द्वारा भारतीय पुलिस की सराहना की गई है। मेले में करीब 300000 लोगों को अब तक सुगम और सुरक्षित दर्शन कर अपने घरों को लौट गयी।आज का मेला अपने आप में बेमिसाल था।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश