Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिलाधिकारी ने सिसवा कस्बे के रामजानकी मंदिर छट घाट का किया निरीक्षण

Spread the love

अहमद रजा साफ़ संदेश एरिया रिपोर्टर निचलौल-महराजगंज

सिसवा – महराजगंज। महराजगंज जनपद के नगरपालिका परिषद के सिसवा कस्बे में आज बुधवार को लगभग दोपहर मे जिलाधिकारी महराजगंज सत्येंद्र कुमार ने नगरपालिका सिसवा कस्बे के रामजानकी मंदिर छट घाट का निरिक्षण किया । जहा उन्होंने पोखरे के चारों तरफ बैठने व सुंदरीकरण करने का निर्देश दिया । नगरपालिका कस्बे के रामजानकी परिसर में पहुंचे डीएम सतेन्द्र कुमार ने मंदिर परिसर के छठ घाट व पोखरे का निरिक्षण किया और मंदिर परिसर के चारों तरफ सुंदरीकरण , ब्रेच , लाइट , गाड़ी पार्किंग के साथ ही साफ सफाई का अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया । उसके पश्चात उन्होंने सिसवा – निचलौल मुख्य रोड़ पर 2 एकड़ सरकारी खाली भूमि पर सिटी पार्क व सबया में नौजवानों के लिए खेल का मैदान बनाने का निर्देश दिया ।
नगरपालिका अर्तगत अवैध रूप से कब्जा लिए गए जमीनों को न खाली देख लेखपाल को डांट फटकार लगाई । और जल्द से जल्द सरकारी भूमि खाली कराने आदेश दिया । इस दौरान एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा , अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव , एसआई पुरुषोत्तम राव , दुर्गा प्रसाद , विनोद गुप्ता , जितेंद्र वर्मा , लालजी सिंह , मुन्ना जायसवाल , संदीप सोनी सहित पुलिस बल काफी संख्या में उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon