मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में परिषदीय विद्यालयों सच्चाई जानने के लिए निरीक्षण(जांच) का सिलसिला लगातार जारी है । जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने मंगलवार को सिसवां अमहवा में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्कूल में स्मार्ट क्लास और शिक्षण कार्यों को परखा । डीएम ने कक्षा सात के एक बच्चे से बात करते हुए उससे प्रतिशत निकालने के बारे में पूछा । इसी प्रकार कक्षा तीन के छात्र से कहानी पढ़वाया और कक्षा एक के बच्चों से रंगों की पहचान करवायी । सहायक अध्यापिका निधि पटेल द्वारा बताया गया कि कुछ बच्चे नये आये हैं , जिनके शिक्षण पर कार्य किया जा रहा है । जिलाधिकारी ने अक्षर टूल्स के माध्यम से कमजोर बच्चों के शिक्षण व उन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया । स्कूल चलो अभियान के माध्यम से बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए डीएम ने दिए निर्देश जिलाधिकारी ने कक्षा एक व कक्षा दो में कम बच्चों की संख्या पर असंतोष व्यक्त किया और स्कूल चलो अभियान के माध्यम से उक्त कक्षाओं के साथ – साथ अन्य कक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़ने का निर्देश दिया । प्रधानाचार्य अनीता पांडेय को दस दिनों के भीतर कक्षा एक व दो में बच्चों की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया । बाल गणना रजिस्टर को ठीक करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि घर – घर जाकर सर्वे करें और उक्त कक्षाओं में बच्चों के प्रवेश को सुनिश्चित करें । विद्यालय परिसर में खराब इंडिया मार्का हैण्डपम्प को तत्काल ठीक करवाने हेतु एक्सीएन जल निगम व परियोजना प्रबंधक यूपीपीएसीएल को निर्देश दिया । कक्षाओं में खराब विद्युत व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और तत्काल प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने विद्यालय के कार्यों में लापरवाही हेतु प्रधानाध्यापिका अनीता पांडेय को चेतावनी पत्र निर्गत करने हेतु बीएसए को निर्देशित किया ।
बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण : डीए जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है । इसलिए शिक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि वे ईमानदारीपूर्वक अपना कार्य करें और बच्चों को अच्छी शिक्षा दें । विद्यालय में कुल छह अध्यापक व अध्यापिकाएं , दो शिक्षामित्र व दो अनुदेशक कार्यरत हैं । निरीक्षण के समय बीएसए आशीष कुमार सिंह भी उपस्थित रहे । बीएसए ने भी दर्जनभर स्कूलों का किया औचक निरीक्षण , एक शिक्षक निलंबित जिले के बीएसए आशीष कुमार सिंह ने मंगलवार को लक्ष्मीपुर ब्लॉक में करीब दर्जनभर विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान बीएसए को स्कूल में भारी संख्या में शिक्षक , शिक्षिका , शिक्षामित्र व अनुदेश अनुपस्थित मिले । बीएसए ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे एक शिक्षक को निलंबित किया और दर्जनभर शिक्षकों का वेतन व मानदेय बाधित करते हुए नोटिस जारी किया है।और भी जांच होती रहेगी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा उक्त बातें जिलाधिकारी महराजगंज द्वारा बताई गई।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश