मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
महाराजगंज।आज 13/07/2022को जिले में बारिश न होने से किसानों के प्राण सूख रहे है वही आम लोग भी भीषण गर्मी के कारण त्राहि त्राहि कर रहे हैं। पुरानी किवदंतियां है कि किसी व्यक्ति के ऊपर कीचड़ फेकने से या उसे नहलाने से इंद्र भगवान खुश होते है तथा खुश होकर इंद्र भगवान बारिश कराते है। नगर के पीपरदेयुरा की महिलाओं ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को बीती रात कीचड़ से नहला दिया।महिलाओं ने कहाकि अब इंद्र भगवान खुश होंगे और बारिश होगी। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि भीषण गर्मी के साथ साथ किसान भी परेशान है बारिश न होने के कारण। हमारी पुरानी परम्परा रही है की कीचड़ से किसी को नहला दो इंद्र भगवान खुश हो जायेंगे और बारिश होगी। इस अवसर पर सभासद सिनोद कुमार, गोपाल शर्मा, हरी सिंह सहित तमाम महिलाए मौजूद रही तथा इंद्र भगवान को प्रसन्न करने के लिए गीत गाती रही।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश