Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी काट दी नहर की बांध

Spread the love

अम्बरीष शर्मा साफ संदेश तहसील रिपोर्टर निचलौल

सिसवा-महराजगंज। महराजगंज जिलों में बारिश न होने से किसान परेशान हैं। धान की रोपाई वाले खेत में पानी न होने के कारण खेतो में फसल सूख रही है ऐसे में खेत को पानी की जरूरत है, पानी से परेशान ग्रामिणों ने नहर की पटरी(बांध) को काट दिया, एक बार नही बल्कि दो बार काटा, ऐसे में नहर की पटरी काटे जाने से परेशान सीचाई विभाग उक्त किसानों पर अब मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार बरसात का मौसम होने के बाद भी बारिश नही हो रही है ऐसे मे जहां आम जनता गर्मी से परेशान है वही किसान अपनी खेतों को लेकर चिंतित है, बारिश न होने से खेतो में फसल सूख रही है, मिली जाकारी के अनुसार ऐसे में गेरमा व रामपूर के बीच नारायणी नहर की पश्चिम पटरी को दो दिन पहले रात में किसी ने काट दिया, जिससे नहर का पानी खेतों मे जाने लगा, इस की जानकारी सिचाई विभाग को हुई तो मौके पर पहुंच कर पटरी को सही कराया गया लेकिन फिर दूसरी बार बीती रात किसी ने नहर की पटरी को काट दिया।
सींचपाल पन्ने लाल यादव
नहर की पटरी काटे जाने से लगभग 3 एकड़ खेत का फसल पानी भर जाने से पूरी तरह तबाह हो गया तो वही लगभग 25 एकड़ खेत पानी से जलमग्न हो गया है, वही इस की जानकारी जब सिचाई विभाग के लोगो ंको हुई तो फिर मौके पर सचंपाल पन्ने सिंह यादव, मेठ गिरजेश तिवारी, सींच पर्वेक्षक अशोक कुमार, जिलेदार रामप्रीत चौधरी व मेठ नरसिंह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।सींचपाल पन्ने लाल यादव ने कहा पहली बार ही नही दो बार पटरी को काटा गया। अब नहर की पटरी काटने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं पर कुछ लोगों ने दबी जुबान में कहां कि एक तरफ प्राकृतिक ने तबाही मचाई है और दूसरी तरफ विभाग ने

[horizontal_news]
Right Menu Icon