Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नगर पंचायत निचलौल के जिगनहवां में हुई आम आदमी पार्टी की अहम बैठक

Spread the love

धीरज प्रजापति साफसंदेश ब्लाक रिपोर्टर निचलौल

निचलौल-महराजगंज।जनपद महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में आज दिनांक 05/06/22 दिन रविवार को नगर पंचायत निचलौल के जिगनहवा में आम आदमी पार्टी की बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली ने की बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपति नाथ गुप्ता रहें बैठक में नगर पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई वार्ड सभासद से लेकर नगर अध्यक्ष का चुनाव दमदारी से पार्टी लड़ेगी नगर में दरवाजे दरवाजे जाकर पार्टी के नितियों को बता कर लोगों को पार्टी से जोड़ना है और सभी पदों पर उमीदवार खड़ा करेगी पार्टी संचालन रामकुमार पटेल ने की बैठक में s.s पटेल, जियाउद्दीन, खुर्शीद मलिक , गंगेश चौधरी ,आशिस चौबे, अख्तर अंशारी, शैलेश गुप्ता, अफताब आलम,अमरनाथ , आबिद अली शेराजूदीन,आदील, लालू,दिलीप यादव, जाबिर , गुलजार, पिंटू, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें

[horizontal_news]
Right Menu Icon