Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सीडीओ महराजगंज द्वारा सात बीडीओ व आठ एपीओ का किया गया तबादला

Spread the love

रिपोर्टर श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज

महराजगंज।सीडीओ महराजगंज ने विकास कार्यों को प्रगति पर लाने हेतु बड़े पैमाने के पर खण्ड विकास अधिकारियों और एपीओ मनरेगा का तबादला किया गया है।जनपद महराजगंज के सीडीओ ने जनपद के 7 बीडीओ और 8 एपीओ मनरेगा सहित कुल 15 लोगों का तबादला किया है।मिली जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर कुशवाहा को सदर ब्लॉक से निचलौल ब्लाक में तैनात किया गया है , अमरनाथ को फरेंदा से लक्ष्मीपुर , स्वेता मिश्रा को बृजमनगंज से फरेंदा , लक्ष्मण चतुर्वेदी को परतावल से सदर , मनोज लाल श्रीवास्तव को धानी से परतावल , योगेंद्र त्रिपाठी को लक्ष्मीपुर से बृजमनगंज , ओमप्रकाश गुप्ता को निचलौल से धानी बीडीओ बनाकर भेजा गया है ।
इसके अलावा 8 एपीओ मनरेगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है । शशिकांत बृजमनगंज से नौतनवा अंकित लाल नौतनवा से फरेंदा सौरव चौधरी घुघुली के साथ मनरेगा सेल का अतिरिक्त प्रभार सुनील तिवारी परतावल से धानी दिलीप गौतम फरेंदा से परतावल शिवेंद्र सिंह सूर्यवंशी निचलौल के साथ अतिरिक्त प्रभार मिठौरा रविन्द्र बहादुर सिंह धानी से सदर शिव प्रकाश सिंह मिठौरा से बृजमनगंज बनाए गए हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon