Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस अधीक्षक के पी.आर. ओ.चंद्रहास मिश्र को मिली बृजमनगंज की नई थानेदारी

Spread the love

संवाददाता-मुन्ना अंसारी

बृजमनगंज,महराजगंज। जनपद के बृजमनगंज थाने पर तैनात पर रहे
देवेंद्र कुमार सिंह पर कई गंभीर आरोप के मामले में एसपी महाराजगंज द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया था जिसकी जिम्मेदारी अब नए थानेदार चंद्रहास मिश्र के को सौंपी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज के थानेदार देवेंद्र कुमार सिंह पर कई गम्भीर आरोप लगने से  लाइन हाजिर कर दिया गया , देवेंद्र कुमार सिंह के ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगे थे कि इन्होंने अपने थानेदारी के समय जमकर मलाई  काटी थी।और यह भी आरोप लगा था ।यह भी आरोप था कि बिना जुर्म पीड़ित को थाने पर बैठा कर  मोटी रकम वसुलने की जुगाड़ मे थे।पुलिस अधीक्षक महराजगंज  प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बृजमनगंज थाने की थानेदारी चंद्रहास मिश्र को उन्होंने सौंप दी है । चंद्रहास मिश्र इससे पहले एसपी के पीआरओ थे ।महराजगंज जिले में इनको पहली थानेदारी बृजमनगंज थाने के रूप में मिली है। अब देखना यह है कि उक्त थानेदार के लगाए गए दाग धब्बे की धुलाई कैसे करते हैं।सुत्रों द्वारा बताया गया है कि बृजमनगंज की थानेदारी जैसी जिम्मेदारी निभाना बड़ी चुनौती होती है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon