औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट
साफ संदेश
महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल के अन्तर्गत भारत नेपाल सीमा पर आज आदर्श पुलिस चौकी प्रभारी विजय बहादुर ने अपने हमराहियों के साथ एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा तस्करी के विरूद्ध एवं दोनों देशों के लोग बिना किसी परमिशन रोक टोक के आर पार आते जाते हैं।जों तस्करी का मुख्य कारण बनता जा रहा है।इस तस्करी को रोकने के लिए यह पेट्रोलिंग एसएसबी और पुलिस टीम द्वारा की गई।यह पेट्रोलिंग भारत के एसएसबी बीओपी पथलाहवा हेड के जवानों द्वारा और पुलिस चौकी प्रभारी विजय बहादुर के नेतृत्व में किया गया।जिससे लोगो को सुरक्षा का अहसास भी दिलाया जा सके।इस पेट्रोलिंग में एसएसबी पथलहवा के इंस्पेक्टर सतीश लाल और एसएसबी जवान के साथ साथ बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी विजय बहादुर के साथ वन अधिकारी उदय भान तिवारी,नेपाल सशस्त्र प्रहरी इंस्पेक्टर सुनील गिरी,कांस्टेबल अमित गुप्ता,कांस्टेबल बृजेश यादव,उपनिरीक्षक दिनेश सिंह,कांस्टेबल केपी सिंह इंस्पेक्टर धर्मबहादुर सहित अन्य जवानों ने सीमा सुरक्षा के साथ साथ सुरक्षा का जाएगा भी लिया।और तस्करी की रोक थाम हेतु पगडंडियों और रास्तों का गहनता से जायजा लिया।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश