Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मनु लॉ कॉलेज में हुआ विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन जिला न्यायधीश ने किया शिरकत

Spread the love

अम्बरीष शर्मा साफ़ संदेश रिपोर्टर निचलौल

निचलौल – महाराजगंज। महराजगंज जिले के निचलौल चिउटहां रोड पर स्थित मनु लॉ कॉलेज के परिसर में विधिक साक्षात्कारता जागरूकता शिविर का आयोजन कालेज के प्रबंधन द्वारा किया गया जिसमें जिला न्यायधीश जयप्रकाश तिवारी का आगमन हुआ तथा उनके साथ विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव असगर अली का भी आगमन हुआ जिला जज ने सभी अभ्यर्थियों को उच्च मकाम हासिल करने की प्रेरणा दी और कहा कि आप सबके अगल बगल कोई निर्धन व्यक्ति है और वह पैसे के अभाव में मुकदमा नहीं लड़ पा रहा है या उसे वकील नहीं मिल पा रहे हैं। तथा केश लड़ने में असमर्थ है तो आप उसे मेरे पास भेज दें मैं उसकी 100% मुफ्त में वकील मुहैया कराऊंगा किसी कारण बस अगर मैं नहीं मिल पाया तो वह व्यक्ति मनु लॉ कॉलेज में प्रार्थना पत्र देदे मै वहाँ से पत्र प्राप्त कर उक्त व्यक्ति को वकील मुहैया कराने प्रयास करुंगा इस अवसर पर मनु लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य डाक्टर अखिलेश्वर राय व उप प्रधानाचार्य रुद्रेश कुमार आदि अध्यापकों द्वारा जिला न्यायधीश व सचिव का स्वागत किया गया उक्त अवसर पर कालेज के सभी अध्यापकों के साथ साथ खोन्हौली, बाली, खरचौली आदि गांव के लोगों के साथ साथ ग्राम प्रधान छात्र छात्राओं सहित आदि लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon