श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति व में शासीय निकाय की बैठक हुई । जिसमे डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई । उन्होंने दस्तक अभियान , संचारी रोग नियंत्रण अभियान , नियमित टीकाकरण , कोविड -19 टीकाकरण सहित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली । इस दौरान यूनिसेफ टीम ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए बताया कि नियमित टीकाकरण के ज्यादातर संकेतकों में जनपद का अनुपात राज्य के औसत से बेहतर है । जेई / एईएस की समीक्षा के दौरान डीएम ने धानी के हाथिगढ़वा में एईएस ( स्क्रब टाइफस ) से बच्चे की मौत को गंभीरता से लेते हुए एएनएम अमृता वर्मा को निलंबित करने और संबंधित आशा मीना देवी की बर्खास्तगी की कार्यवाही करने का निदेश दिया । इसके साथ ही एमओआईसी धानी डॉ रामप्रकाश चौधरीको कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया । उन्होंने आरंभिक इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश भी दिया । इसके साथ ही उन्होंने अन्य दोषियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया । उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जेई / एईएस की रिपोर्टिंग समय पर न करने पर संबंधित आशा / एएनएम और एमओआईसी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी । जिलाधिकारी ने हाइ ग्रेड बुख़ार को गंभीरता से लेने और जनपद में ब्लॉकस्तर पर हाई ग्रेड बुखार की निगरानी के लिए प्रभावी ट्रैकिंग सिस्टम तैयार करने का निर्देश दिया । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ईटीसी पर नोडल अधिकारी को नियुक्त करते हुए आशाओं से रोजाना हाइ ग्रेड बुखार की रिपोर्ट लेने की व्यवस्था सुनिश्चित करें । जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को हाइ ग्रेड बुखार की प्रभावी और नियमित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । उन्होंने उन स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर तत्काल प्रभाव से न्यूनतम एक एएनएम को नियुक्त करने का निर्देश दिया ताकि उनका संचालन समुचित तरीके से होता रहे । एसएनसीयू में भर्ती बेड के अनुपात में बच्चों की अधिक संख्या को देखते हुए बेड बढ़ाने के निर्देश दिए । उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों का फॉलोअप बीसीपीएम जरूर सुनिश्चित करें , ताकि कोई समस्या होने परउनका तत्काल इलाज सुनिश्चित कराया जा सके । आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए उन्होंने घर – घर जाकर कार्ड बनाने का निर्देश दिया । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल , सीएमओ डॉ . ए . के . श्रीवास्तव , एसीएमओ डॉ . राजेन्द्र प्रसाद , डॉ . राकेश कुमार डीआईओएस अशोक कुमार सिंह , सभी एमओआईसी / बीपीएम / बीसीपीएम तथा यूनिसेफ की टीम मौजूद रही ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश