श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज
लक्ष्मीपुर-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के चकबंदी ऑफिस पर कुछ खुराफाती बंदरों द्वारा आतंक मचाने से वहां मौजूद चकबंदी आफिसरों और फरियादियों में भगदड़ मचने का मामला प्रकाश में आरहा है।मिली जानकारी के अनुसार जिले के लक्ष्मीपुर कस्बे में चकबंदी ऑफिस पर खुराफाती बंदरों द्वारा हमला कर दिया गया ।आफिसरों ने कमरे बन्द कर अपनी जान बचा ली परंतु दूरदराज से से आये अपनी फरियाद लेकर फरियादियों में भगदड़ मच गया उक्त फरियादी किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
लक्ष्मीपुर कस्बे में स्थित चकबंदी ऑफिस में बंदरो ने घुसकर खुब आतंक मचाया।बताया जा रहा है कि चकबंदी आफिस पर आये कई लोगों पर बंदरों ने हमला कर काट लिया। परंतु सुचना के बाद भी मौके बारदात पर वन कर्मी नही पहुंचे खबर लिखे जाने तक वन विभाग के लोग नदारद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश