संवाददाता औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज
महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल के चौकी प्रभारी बहुआर विजय बहादुर ने चौकी पुलिस स्टॉफ सहित एक वृद्ध महिला के परिवार सहित दरियादिली दिखाई।ग्रामसभा मिश्रौलिया में कांति देवी नामक वृद्ध महिला जिनकी उम्र करीब 85वर्ष है।जिनके पति स्व रामकिशुन थे।पति के न होने के अभाव में वृद्ध महिला का कोई सहारा भी नही है।और काफी गरीब होने और उम्र ज्यादा होने के कारण महिला काफी हद तक दिक्कत का सामना भी कर रही है।जिसकी आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु उपनिरीक्षक विजय बहादुर ने काफी दरियादिली दिखाई।और पुलिस स्टॉफ समेत सुबह उस वृद्ध महिला के घर पर सीधा पहुंचकर महिला को कपड़े साबुन और अन्य खाने पीने योग्य सामग्री और कुछ नगद रुपए वृद्ध महिला के पालन पोषण के लिए भेंट भी किया।चौकी प्रभारी विजय बहादुर एक नेक और दरियादिल इंसान हैं।जो लगातार क्षेत्र की जनता का सेवा करके एक नई अलग पहचान बना रहे हैं।जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी प्रशंसा लोगो के द्वारा की जा रही है।राहत सामग्री वितरण के दौरान पुलिस स्टॉफ में चौकी प्रभारी विजय बहादुर,कांस्टेबल अमित कुमार गुप्ता,योगेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, प्रमोद कुमार,राजकुमार गुप्ता,बृजेश यादव,कृष्ण प्रताप सिंह आदि पुलिस कर्मी गण मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश