मुन्ना अंसारी साफसंदेश जिला संवाददाता महराजगंज
फरेन्दा-महराजगंज।जिले के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों ऐसे ग्राम सभा है जो सरकार के योजनाओं से बंचित हैं।अर्थात विकास कार्यों से कोसों दूर दिखाई दे रहे हैं।क्षेत्र की अधिकतर महिलाएं अपनी इज्ज़त बचाकर कही पेड़ पौधों की आड़ में तो कही बोरी चट्टी की आड़ में स्नान करती हैं।मिली जानकारी के अनुसार
महराजगंज जिले के फरेंदा विकासखंड क्षेत्र ग्राम सभा बरातगाढ़ा बोरी, चटाई व पेड़ों की आड़ में नहाती है महिलाएं परंतु सरकारी महकमा की नजर बोरी , चटाई पर नहीं पड़ती जब की सरकार विकास के लिए लाखों लाख रुपया पानी की तरह बहा रही है । परंतु विभागीय कर्मचारियों की उदासीनता के कारण पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पा रहा लाभ । ग्रामीण क्षेत्रों में तो नहीं शौचालय की सुविधा , नहीं बाथरूम की सुविधा , नहीं स्नानघर , महिलाएं बोरी चटाई के जुगाड़ के माध्यम से इज्जत बचा रही । मां बहने इज्जत बचाने के लिए जुगाड़ के बाथरूम से इज्जत बचा रही हैं । परंतु जनप्रतिनिधि व विभागीय कर्मचारियों की निगाह उन बोरी चटाई और पेड़ की आड़ में नहाती महिलाओं की तरफ नहीं जाती । मनमानी चुनिंदा लोगों को सरकारी सुविधा मुहैया कराया जाता है जिनके द्वारा शुकराना अधिकारियों तक पहुंचता है उन्हीं को सरकारी लाभ मिलता है।जिला प्रशासन को चाहिए कि पात्र व्यक्तियों पर एक नजर डाले जिससे पात्र लोगों का विकास हो सके।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश