श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज। जनपद महराजगंज सदर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट पकड़ी नौनिया थाना कोतवाली के रहने वाले राकेश पुत्र स्वर्गी परीखन ने जिलाधिकारी व एसपी व सदर एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान माल व सुरक्षा व्यवस्था तथा न्याय की गुहार लगाया है।मिली जानकारी के अनुसार राकेश के नसबन्धी पट्टे की जमीन पर प्रार्थी के दिवाल को गिराकार दर्शन, परसन पुत्रगण झकरी द्वारा अवैध कब्जा कर अपना शौचालय निर्माण करवा रहे है। प्रार्थी द्वारा रोके जाने पर उक्त लोगों द्वारा गोली मारने की धमकी तथा गाली-गौलोज देते हुए मारने पीटने के लिए दौड़ा लिया गया प्रार्थी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और वहां से भाग लिया।उक्त लोग प्रार्थी को बार बार धमकी दे रहे हैं कि
जिस तरह से तुम्हारे पिता को सरिया से मारकर जान ले लिया हूँ उसी तरह से तुम्हारा भी जान ले लेंगे, तुम कुछ नहीं कर पाओगे। हाई कोर्ट द्वारा मेरे पक्ष में आदेशित हो चुका है लेकिन मौके पर मेरा कब्जा नहीं होने दे रहे है। पिता जी को उन लोगों के द्वारा मार देने से मर जाने के बाद मेरी माँ और मैं काफी सदमे में है, और मेरा कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। हल्का लेखपाल के द्वारा पैमाईश के लिए आवेदन देने पर बोल रहे है कि मेरे पास कोई पावर नहीं है जिससे मैं कुछ कर सकू। प्रार्थी द्वारा नसबन्धी के पट्टे की जमीन को कब्जा दिलाने तथा उचित कार्यवाही करने हेतु कृपा करें।अन्यथा प्रार्थी
आत्मा हत्या करने पर मजबूर हो जाएगा और इसका जिम्मेदार शासन एवं प्रशासन होगा। खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश