मुन्ना अंसारी साफसंदेश जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया और अस्पताल में पहुंच कर दुर्व्यवस्था देख विधायक ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर भास्कर को बुलवाया और कड़ी नाराजगी जाहिर की। विधायक ने अस्पताल में विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया एवं मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।अस्पताल में बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी तथा बेहतर करने का सुझाव दिया।
उन्होनें अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारी व चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोताही ना बरते। मरीजों को बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए ।सरकार बेहतर इलाज के लिए सभी उपाय कर रही है। विधायक ने मरीजों से चर्चा करते हुए चिकित्सकीय उपचार एवं दवाईयों के सुविधाओं की जानकारी ली।इस दौरान कुछ बाहरी व्यक्तियों को खड़ा देख कर आने का कारण जानना चाहा तो व्यक्ति उचित जवाब नही दे सका ।विधायक ने कड़े शब्दों में कहा की अस्पताल में दलालों का प्रवेश यदि बंद नही हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी तथा दलालों को जेल भेजा जाएगा। अस्पताल में आने वाले मरीजों को दवा अस्पताल से ही मिले। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएगें।उन्होनें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से कहा कि वह कभी भी अस्पताल का निरीक्षण कर सकते है अगर, इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही करते पाया जाता है और मरीजों द्वारा शिकायत प्राप्त होती है तो ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। उन्होनें अस्पताल में कर्मचारियों को अपने कार्य प्रणाली में सुधार करने की हिदायत दी । इस दौरान ओ पी डी में डाक्टर ंचंद्रा व कई चिकित्सक विधायक के निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिले।विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्साधीक्षक से करवाई करने को कहा।इस अवसर पर संजीव शुक्ला, सभासद प्रदीप गौड़, के अलावा कई चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहे ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश