Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने सदर विकास खंड के रसूलपुर में अमृत सरोवर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया

Spread the love

श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज

सदर महराजगंज।महाराजगंज 16 मई।पानी की बढ़ती जरूरत के साथ जमीन के जल स्तर में कमी आ रही है । तालाब, जो एक समय में पानी के मुख्य स्त्रोत माने जाते थे, उनका आस्तित्व खतरे में है । जिसे देखते हुए सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत तालाबों को अमृत सरोवर के रुप में विकसित करने की शुरुआत की है । उक्त बातें सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने विकास खंड सदर के ग्राम सभा रसूलपुर में विधिवत पूजन अर्चन कर तथा फीता काट कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।इस अवसर पर विधायक ने पौधा भी लगाया।इसके पूर्व ग्राम प्रधान रमेश सिंह ने विधायक सहित सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।विधायक ने कहा कि तालाबों से कई तरह के सामाजिक, आर्थिक व पर्यावरणीय लाभ देखने को मिलते है। सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि मौसम की बेरुखी के कारण फसल नष्ट नहीं होती।अमृत सरोवर योजना के तहत खोदे जा रहे तालाबों से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।बड़े तालाब खुदे जाने से बारिश के पानी का भंडार होगा। जिससे जल स्तर में काफी सुधार आएगा। कृषि कार्य में भी किसान भाइयों को आवश्कता अनुसार लाभ मिलेगा। भीषण गर्मी में पानी पीने के लिए पशु पक्षियों को भी राहत मिलेगी। विधायक ने कहा कि अमृत सरोवर से न सिर्फ जल संरक्षण होगा, बल्कि मनोरंजन और पर्यटन का भी साधन बनेगा। सहायक विकास अधिकारी राजेश सिंह ने अमृत सरोवर योजना पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहास्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस वित्तीय वर्ष जिले के सरोवरों को अमृत सरोवर योजना के तहत सुंदरीकरण कराया जाना है। मनरेगा से पोखरी की खोदाई और पौधरोपण होगा। राज्यवित्त से (पाथ वे) रास्ते का निर्माण होगा।सरकार लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के प्रति कृत संकल्प है और हर ग्राम सभाओं में ताल पोखरों को संरक्षित किया जा रहा है।उन्होंने कहा किअमृत सरोवर से न सिर्फ पर्यावरण और जल का संरक्षण किया जा सकेगा बल्कि यह आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का एक केंद्र भी बनेगा।कार्यक्रम में संचालन ग्राम विकास अधिकारी मनोज गुप्ता ने किया।इस अवसर पर प्रधान ऋषि देव, वीरेंद्र लोहिया,भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र चौहान, राम सूरत चौहान सूर्यभान सिंह,केशव सिंह के अलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon