Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निचलौल थाना और बॉर्डर का पुलिस अधीक्षक डॉ कौश्तुभ ने किया औचक निरीक्षण:दिए कड़े निर्देश

Spread the love

औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज

निचलौल/महाराजगंज।
जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ कुमार ने निचलौल थाना और बॉर्डर का औचक निरीक्षण कर हाल जाना।और साथ ही साथ बताया कि बॉर्डर सुपरविजन स्कीम काफी लाभप्रद और बेहतर कारगर साबित हो रही है।जिससे अपराधियों पर अंकुश लगाना आसान है। साथ ही साथ क्षेत्र से आए हुए सभी पीड़ित जनों की शिकायत भी सुनी और समस्त सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत त्वरित कार्यवाही कर मामले को जल्द से जल्द निबटाया जाए।और सभी पीड़ित एवं शोषित जनों से अच्छे तरीके से हुसन सलूक किया जाए।फरियादियों से शीला रहमी से पेश आया जाए।और उनकी समस्याओं को गंभीर रूप से संज्ञान लेकर मामले का निबटारा किया जाए।पुलिस अधीक्षक डॉ कौश्तुभ ने चौकीदारों को सचेत करते हुए बताया कि सभी लोग अपने अपने ग्रामसभा से संबंधित ग्रामवासियों की देखभाल हेतु अपराधियों की पहचानकर उसको पुलिस चौकी और थानों पर सूचित करें।अवैद्य रूप से जो भी गैर कानूनी तरीके से शराब ड्रग्स चरस अफ़ीम और अवैद्य तमंचे वगैरह लिए हुए दिखे इसकी तुरंत सूचना आप पुलिस को दें।ताकि अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके।तस्कर चोर उचक्के आदि पर आसानी से काबू पाया जा सके।पुलिस अधीक्षक ने चौकीदारों को चेताया की यदि कोई भी यदि सक्रिय कार्य नहीं कर रहे तो उनकी तत्काल प्रभाव से हटा भी दिया जायेगा।इसलिए सभी चौकीदार लोग चौकी और थाने से संबंधित जगहों पर चौकसी बनाकर रखें।और मुमकिन हो तो रात में गस्त भी करें।जिससे अपराधियों के मन में खौफ और डर बना रहे।पुलिस अधीक्षक डॉ कौश्तुभ ने भारत और नेपाल बॉर्डर का भी बखूबी रूप से जाएजा लेते हुए एसएसबी बटेलियन से भी विचार विमर्श कर सुरक्षा के दृष्टिगत निर्देश दिए।और साथ ही साथ बहुआर चौकी का भी औचक निरीक्षण किया।और चौकी इंचार्ज बहुआर विजय बहादुर की प्रशंसा भी करते हुए नजर आए।साफ सफाई से लेकर बने हुए सुन्दर आकर्षक आवास बैठक की प्रशंसा किए।और साथ ही साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौश्तुभ के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे,थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार राय,उपनिरीक्षक हौशीला प्रसाद,स्वतंत्र सिंह,रेगहिया चौकी इंचार्ज,गंगाराम यादव, बहुआर चौकी इंचार्ज विजय बहादुर,राजकुमार गुप्ता, योगेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, अमित कुमार गुप्ता, बृजेश यादव, अभिलेष कुमार, केपी सिंह, भरत राव, एसएसबी बटालियन के इंस्पेक्टर पीसी झा, हेड कांस्टेबल पोकेराम, कांस्टेबल अजीत कुमार,कांस्टेबल सुरजकांत कुमार, आदि पुलिस कर्मी गण एवं एसएसबी के नौजवान मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon