औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज
महाराजगंज।जनपद महाराजगंज नगर पंचायत परतावल के अंर्तगत धरतनता टोला में स्वच्छता अभियान के तहत दो दो बाल्टी प्रति परिवार को वितरण किया गया।जिससे की कचरा और कूड़ा करकट इधर उधर न फेंककर एक बाल्टी में सुखा और एक बाल्टी में गिला कचरा रखेंगे।नगर पंचायत के सफाई कर्मी जब भी ग्रामसभा में आयेंगे। उस समय उस समय सभी लोग कूड़े कचरे को रिक्शे में डाल देंगे।काशीनाथ ने बताया कि यदि हम लोगो को अपने टोला को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखना है तो कूड़े कचरे को घर से बाहर डस्टबिन में रखकर रिक्शे में रख देंगे।जिससे मच्छरों के प्रकोप से भी बचा जा सके।और हर तरफ स्वच्छता ही स्वच्छता दिखाई दे।और भारत सरकार योगी और मोदी के सपनो को साकार करने में सफलता मिल सके।इस डस्टबिन वितरण में काशीनाथ सिंह पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं जिला संगठन महामंत्री, राजन वर्मा, देवेंद्र शर्मा,रमेश मोदनवाल,ओसियार यादव,कमलेश त्रिपाठी,सहित दर्जनों पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश