संवाददाता श्याम सुंदर पासवान
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बागापार टोला पिपरा के रहने वाले योगेन्द्र यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव की अपाची बाइक160 सीसी रेड कलर गाड़ी नम्बर यूपी 56 AA5385 निचलौल थाना क्षेत्र मे गये बारात से चोरी हो गई।मिली जानकारी के अनुसार योगेन्द्र यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव ग्राम सभा बागापार टोला पिपरा थाना सदर कोतवाली जिला महराजगंज के निवासी हैं।उन्होंने ने बताया कि महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कोहड़वल टोला सिसवाडीह अपने मौसा के लड़के की शादी मे गया हुआ था जहां से बारत ग्राम सभा सोफड़ा थाना कोठीभार रामप्रसाद यादव के घर गया था उक्त व्यक्ति उसी बारात में दिनांक 04/05/2022 को बारात गया हुआ था। जो कि लगभग ग्यारह बजे रात में अपाची गाड़ी यूपी56AA 5385 इंजन नम्बरBE4LH2X09025 चेचिस नम्बरMD634BE47H2L12060 चोरी हो गई है।उक्त व्यक्ति योगेन्द्र यादव ने बताया कि मुझे सक है कि उसी बारात मे आये अंगद भारती पुत्र अदालती व निखिल चौधरी निवासी ग्राम कोहड़वल टोला सिसवाडीह थाना निचलौल जिला महराजगंज है।उन्होंने बताया कि थाना निचलौल व चौकी बहुआर में मोटर साईकिल चोरी करने में कई बार पकड़े जा चुके हैं।उक्त व्यक्ति योगेन्द्र यादव ने कोठीभार पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।खबर लिखे जाने तक न ही गाड़ी बरामद हुई थी और नही कोई कार्यवाही हुई है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश