बहराइच। अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर गरीब श्रमिक, बच्चे व परिवारीजनों के लिए जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान द्वारा श्रमिक बच्चियों के आवासीय विद्यालय विहान बालिका विद्यालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र रहे। उन्होंने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रत्येक जनपद में पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवारीजनों के लिए अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। श्रम विभाग की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में संगठित और असंगठित श्रमिकों के लिए योजनाओं का पंजीकरण किया जा रहा है और उन्हें लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में गरीब से गरीब परिवार के बच्चे आगे आकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफल हो रहे हैं। ऐसे में सभी श्रमिक अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें जिससे उनके बच्चों का भविष्य सुनहरा बन सके।विशिष्ट अतिथियों के रूप में अपर जिला अधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, एसपी (ग्रामीण) अशोक कुमार, एसपी (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह, ईओ नगर पालिका दुर्गेश त्रिपाठी, श्रम निरीक्षक रिजवान खान आदि मौजूद रहे। श्रम विभाग के द्वारा वित्त पोषित एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के द्वारा संचालित विहान बालिका विद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं संस्थान के सदस्यों को कार्यक्रम में आए सभी अधिकारियों व अतिथियों ने उक्त आयोजन के लिए बधाई दीशिविर में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. महेश अग्रवाल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. संगीता मेहता, ईएनटी सर्जन डा. एम. नदीम खान, फिजीशियन डा. अभय कुमार, दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डा. गर्वित मल्होत्रा तथा डा.जफर हुसेन व डा. मकबूल अहमद जाफरी आदि ने श्रमिकों के बच्चों, श्रमिकों व उनके परिवारीजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। फार्मासिस्ट राजेश कुमार, सहायक बंसीलाल, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी आफाक अहमद आदि ने निशुल्क दवा वितरण केंद्र का कुशलता पूर्वक संचालन किया।शिविर संचालन में जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान के अध्यक्ष जसवीर सिंह, उपाध्यक्ष गण श्रद्धा पांडे व ऋचा श्रीवास्तव, प्रबंधक जगदीश केसरी, सचिव हिमांशु गुप्ता, उप सचिव गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष बृजेंद्र पांडे, मीडिया सलाहकार ललित रस्तोगी, सक्रिय सदस्यगण शिवम कुमार, शिवांगी गुप्ता, पंकज कुमार, स्पर्श शुक्ला, स्वेच्छा जैन, समीक्षा जैन, शुभांजलि अग्रवाल, अंकित कुमार, कुमारी सीमा (मनोचिकित्सक काउंसलर), योगेंद्र योगी, लोकेश त्रिपाठी, वर्तिका सिंह, खंड विस्तारक और गौ रक्षक शुभम व रामकुमार सिंह का योगदान रहा। संस्थान के अध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि आज के शिविर में श्रमिक परिवारों से संबंधित 356 बालक, बालिकाओं, उनके माता पिता और परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण और निशुल्क औषधि वितरण किया गया
श्रमिक दिवस पर किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, डीएम ने किया उद्घाटन

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।