Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

महुआ चौराहा पर अचानक पलटी ट्रेला गाड़ी क्या थी वजह

Spread the love

रिपोर्ट-सुरेंद्र कुमार

नौतनवा /महाराजगंज ।क्षजनपद महाराजगंज के नौतनवा क्षेत्र के महुआ चौराहे पर तत्काल एक ट्रेलर गाड़ी अचानक पलट गया।जो की गाड़ी का नंबर आरजे 14 जीडी 3677 बताया जा रहा है। ताजा समाचार के अनुसार, ड्राइवर भोपाल से लेखराज ड्राइवर भोपाल से लेकर आ रहा था। और यह गाड़ी लगभग 10से 12 दिनों तक यहां खड़ी थी।आज अचानक ड्राइवर महुआ चौराहे पर गाड़ी चला रहा था कि गाड़ी अचानक गड्ढा में गिरने की वजह से गाड़ी पलट गई ।ड्राइवर का नाम लेखराज सन ऑफ राम सिंह बताया जा रहा है।यह घटना आज लगभग 4:20 मिनट पर कुम शेरवा चौराहा से पहले नहर पर महुआ चौराहा पर घटित हुई है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon