रिपोर्ट-सुरेंद्र कुमार
नौतनवा /महाराजगंज ।क्षजनपद महाराजगंज के नौतनवा क्षेत्र के महुआ चौराहे पर तत्काल एक ट्रेलर गाड़ी अचानक पलट गया।जो की गाड़ी का नंबर आरजे 14 जीडी 3677 बताया जा रहा है। ताजा समाचार के अनुसार, ड्राइवर भोपाल से लेखराज ड्राइवर भोपाल से लेकर आ रहा था। और यह गाड़ी लगभग 10से 12 दिनों तक यहां खड़ी थी।आज अचानक ड्राइवर महुआ चौराहे पर गाड़ी चला रहा था कि गाड़ी अचानक गड्ढा में गिरने की वजह से गाड़ी पलट गई ।ड्राइवर का नाम लेखराज सन ऑफ राम सिंह बताया जा रहा है।यह घटना आज लगभग 4:20 मिनट पर कुम शेरवा चौराहा से पहले नहर पर महुआ चौराहा पर घटित हुई है।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि