रिपोर्ट-संजय पाण्डेय
कपिलवस्तु/ सिद्धार्थनगर । सिद्धार्थनगर जिले से बीस किलोमीटर दूर इंडो नेपाल कपिलवस्तु बॉर्डर एवं कपिलवस्तु कोतवाली का निरीक्षण राज मंत्री दयाशंकर सिंह स्वतंत्र प्रभार परिवहन विभाग आशीष पटेल मंत्री प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभागंं उत्तर प्रदेश व श्रीमती रंजना तिवारी माननीय राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिलाधिकारी संजीव रंजन डॉक्टर श्री यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर व सूर्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष कपिलवस्तु की मौजूदगी में कपिलवस्तु स्तूप व भारत नेपाल सीमा कस्बा अलीगढ़वा का भ्रमण किया गया उसके उपरांत थाना स्थानीय में निर्माणाधीन आवास ,महिला हेल्प डेस्क व थाना स्थानीय की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया एवं थाना स्थानीय की साफ सफाई व स्वच्छ वातावरण की मंत्रियों थाना अध्यक्ष की भूरि भूरि प्रशंसा की गई ।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि