सरकार तो माइक और हनुमान चालीसा मे पड़ी हुई है
रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
नौतनवा-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं और अपने कर्मों से अपनी पहचान कायम रखने वाले फायर ब्रांड नेता कुँवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह बिजली कई महाकटौती पर सर को घेरने का काम किया है।उन्होंने कहां कि बिजली संकट को लेकर सरकार पूरी तरह (फेल) उदासीन हो गई है। सरकार को मस्जिद और मंदिर से माइक उतरवाने से ही फुर्सत नहीं वह देश की आवाम के दर्द को क्या समझेगी। बिजली के लिए देश में कोयला खत्म हो गई और सरकार को इसकी जानकारी ही नही, इसका मतलब की सरकार गहरी नींद मे सो रही थी। उक्त बातें नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह शनिवार को अपने आवास पर मिडिया के लोगों से रुबरु होते हुए कही उन्होंने कहा कि यह सरकार मंदिर और मस्जिदों से माइक उतरवाने में अपना समय बर्बाद कर रही है । श्री सिंह ने अपने कार्यकाल के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमने करीब तीन करोड़ से अधिक रुपए विद्युतीकरण पर खर्च किया था। नौतनवा नगर में 17 ट्रांसफार्मर लगवाया। हमारे ही द्वारा विकास कार्यों को भाजपा सरकार ने भुनाने का प्रयास कर रही है । उन्होंने यह भी कहा कि इस भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत महाकटौती ने आवाम का जीना दुभर कर दिया है। और विधुत से संबन्धित जिम्मेदार मौन धारण किए हुए हैं। श्री सिंह ने कहा कि विद्युत व्यवस्था तत्काल रुप से दुरुस्त नहीं हुआ तो गांधीवादी तरीका अपनाते हुए नौतनवा के गांधी चौक पर धरना देने के लिए विवश होगें। उक्त धरना तब तक नही रुकेगी जब तक विधुत व्यवस्था ठीक नही हो जाती है।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।