340 छात्रों ने दो गांवों में चलाया कार्यक्रम
मिहीपुरवा,बहराइच। संवाद परियोजना के तहत मंगलवार को जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। डायोसोशियन सोसायटी लखनऊ के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कला प्रतियोगिता के द्वारा भी जागरूक करना पड़ेगा।डायोसोशीयन सोसाइटी लखनऊ द्वारा कैरिटास ऑफ इंडिया के सहयोग से चलाई जा रही संवाद परियोजना के तहत रैली का आयोजन मंगलवार को किया गया।

जनपद के मिहिपुरवा ब्लॉक के भगड़िया गांव में स्थित जेपीआर इंटर कॉलेज में किया गया। सर्वप्रथम 340 विद्यार्थियों के द्वारा 2 गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य एवम शांति महत्वता को बताते हुए जागरूकता नारे के द्वारा में रैली निकाली गई। इसके बाद विद्यार्थियो के लिए कला प्रतियोगिता करवाई गई। कला प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 42 विद्यार्थियो को पुरीस्कृत करके उनका मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापिका सरोज एवम् समस्त जेपीआर स्कूल के स्टाफ ने सहयोग दिया। संवाद परियोजना समन्वयक रजनी ने कार्यक्रम का संचालन किया। मौके पर परियोजना स्टाफ सुनीता , इमरान अंसारी संदीप जॉन और शान्ति मित्र ने इस कार्यकर्म में पूर्ण सहयोग दिया।
More Stories
लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहार को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रशासन ने बढ़ायी चौकसी
मासूम बच्ची को मिला न्याय, पॉक्सो कोर्ट ने दुष्कर्मी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
आर्यसमाज यमलार्जुनपुर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव आज से