Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आर्यसमाज यमलार्जुनपुर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव आज से

Spread the love

फखरपुर बहराइच। आर्यसमाज यमलार्जुनपुर कैसरगंज का तीन दिवसीय 106 वां वार्षिकोत्सव आज से शुरू होगा। यह आयोजन 3,4 व 5 अप्रैल को होगा। इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन प्रातः 8:00 से 10:00 तक यज्ञ एवं प्रवचन, 10:00 से 12:00 तक व्याख्यान एवं भजनोपदेश, सायं 5:00 बजे से 6:00 बजे तक शंका समाधान वह रात्रि 6:00 से 11:00 तक व्याख्यान एवं भजनोपदेश होगा। 5 अप्रैल को 2:00 से युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा तथा शाम को क्षेत्र में आर्यसमाज के समाज सुधार के कार्यों में लंबे समय से जुटे नौ आर्यसमाजियों को ‘सत्यव्रत सिंह स्मृति सम्मान’प्रदान किया जाएगा। डॉ.सत्यभूषण सिंह ने बताया कि इस बार वैदिक भजनोपदेशक शंकर मित्र कासगंज, भजनोपदेशक भूपेंद्र सिंह अलीगढ़, स्वामी शुद्धबोध सरस्वती गुरुकुल झज्झर हरियाणा, विमल किशोर आर्य वैदिक प्रवक्ता लखनऊ, ओमकारनाथ शास्त्री वैदिक प्रवक्ता बहराइच आमंत्रित किए गए हैं। इस अवसर पर धर्म का वैदिक स्वरूप, सामाजिक कुरीतियां, नारी सशक्तिकरण, युवाओं का दिशा बोध, राष्ट्रप्रेम गोरक्षा एवं गोपालन आदि विषयों पर व्याख्यान एवं भजनोपदेश के माध्यम से चर्चा की जाएगी। इस तीन दिवसीय आयोजन की तैयारी में रामकृपाल प्रधान, बसंत लाल कार्यवाहक प्रधान, रामबख्श पाल मंत्री, गंगा प्रसाद मौर्य कोषाध्यक्ष, जंग बहादुर पुस्तकाध्यक्ष, पृथ्वीराज सिंह प्रतिनिधि, प्रदीप सिंह अंकेक्षक, योगेंद्र सिंह स्वागताध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी और सभासद लगे हुए हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon